भिलाई नगर।दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक बार फिर चाकू बाजो ने घटना को अंजाम दिया है। घटना सुबह लगभग 5 बजे की बताई जा रही है ।जामुल निवासी रोहित सिंह पर छह युवकों ने मिलकर चाकू से हमला कर दिया युवक को दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अफसर
बताया जा रहा है कि भिलाई राम नगर का रहने वाला युवक रोहित सिंह अपनी बाइक से घूमने के लिए जा रहा था। तभी जय मारकंडे से बहस हो गई, इसी दौरान एक युवक ने अपनी जेब से चाकू निकाला और युवक के ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए वहीं आरोपी चाकू मारने के बाद तत्काल मौके से फरार हो गए ।आस पड़ोस के लोगों ने घटना को देखा और तत्काल डायल 112 और एंबुलेंस की मदद से युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि…मृतक रोहित सिंह उम्र करीब 24 वर्ष निवासी जामुल का रहने वाला है ।जबकि आरोपी जय मारकंडे एवं उसके नाबालिक साथियों के द्वारा तीनों ही को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।एक आरोपी को पावर हाउस रेलवे स्टेशन में पकड़ा गया । फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर जांच कर रही है।