यूथ सिख सेवा समिति ने सिख समाज और अपने परिवार का नाम रोशन करने वाले बच्चों का मोमेंटो देकर किया सम्मान

भिलाई नगर। यूथ सिख सेवा समिति ने सिख समाज के होनहार बच्चे और बच्चीयाँ जिन्होंने पढ़ाई और खेल मे अपनी मेहनत और लगन से अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करने वाले होनहार बच्चें बच्चियों का आज गुरु नानक देव के गुरुपूर्व वाले दिन गुरुद्वारा साहिब हाउसिंग बोर्ड मे यूथ सिख सेवा समिति द्वारा मोमेंटो देकर उनका सम्मान और उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी ।

प्रतिभावान बच्चों के नाम जिन्हें सम्मानित किया गया 1. डॉ. जसप्रीत कौर सैनी गोल्डमेडल (होमियोपैथिक)2. अंशदीप सिंह गोल्डमेडल ( स्टेट कराटे चैंपियनशिप)3. बबलीन कौर सिल्वरमेडल (स्टेट कराटे चैंपियनशिप) इस कार्यक्रम मे यूथ सिख सेवा समिति के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंग छोटू , महासचिव जसवंत सिंह सैनी , मलकीत सिंग लल्लू , कर्मजीत सिंह बेदी , हरनेक सिंग, रंजीत सिंग , निर्मल सिंग , सोम सिंग , मनमीत सिंग और समिती के अन्य मेम्बर शामिल हुए ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!