भिलाई नगर। दुर्ग जिले के रिसाली क्षेत्र के युवा नेता भूपेंद्र उर्फ दादू नागदेवे (37 वर्ष) के निधन की खबर सामने आई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर है कि वेल्लूर से इलाज करा कर लौटने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ गए। पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू के बेहद करीबी रहे ।वे प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद इरफान के करीबियों में गिने जाते थे। ।पिछले वर्ष किसी गंभीर बीमारी के ऑपरेशन की भी खबर थी इलाज करा कर लौटे भी थे।सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते थे वहीं कांग्रेस के कई आंदोलन में हिस्सा लेते रहे। दादू भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव के पद पर कार्यरत थे।रिसाली के वार्ड 13 टंकी मड़ौदा के निवासी थे उनके निधन पर क्षेत्र के तमाम नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उनका पार्थिव शरीर गृह निवास लाया जा रहा है।परिवार से जानकारी के अनुसार उनका अंतिम संस्कार उनके निवास स्थान से 6 बजे मुक्तिधाम ले जाया जाएगा।