घटना स्थल पर पुलिस मौजूद
भिलाई ।सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत संडे मार्केट लक्ष्मी नगर के पास भीड़ भाड़ इलाके में एक युवक की हत्या कर दी गई।हत्या का कारण अभी फिलहाल मालूम नहीं चला है।मौके पर एएसपी,सीएसपी, सुपेला थाना टिआई दल बल के साथ घटना स्थल में मौजूद है।मृतक युवक का नाम धीरज महानंद उर्फ टकला बताया जा रहा है ।
मृतक पूर्व में हत्या के केस में बिलासपुर जेल में बंद था। कुछ दिन पूर्व ही जेल से छुटकर आया हुआ था। आज ही शाम में ही तालाब में मार पीट की घटना कर वहां से भाग गया था।एक पक्ष सुपेला थाने में मृतक के खिलाफ एफआईआर कराने आया हुआ था।हत्या को इस मारपीट से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि…मृतक धीरज महानंद उर्फ टकला सुपेला उड़िया पारा का रहने वाला था ।पूर्व में भी उसके खिलाफ सुपेला थाने में अपराध दर्ज है।आरोपी की तलाश जारी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा हैं। आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी होगी।