भिलाई नगर ।भिलाई में ऐसी बहुत सी संस्था है लेकिन विगत 3 वर्षों से सेवा परमो धर्म समिति के द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर शहर के वृद्धा आश्रम, स्लम एरिया,सड़क में घूमते बच्चे बड़े बुजुर्गो को जरूरत की चीजें बाट के दीपावली उनके साथ बनाने का संकल्प लिया । साथ ही उनके खुशी को दोगुना कर दिया।
सेवा परमोधर्म: द्वारा दीपावली पर्व पर आयोजित एक मुहिम “नेकी की दिवाली” का शानदार तीसरा वर्ष सेवा परमो धर्म द्वारा आयोजित किया गया जिसमें शहर के बड़े बुजुर्ग जरूरतमंद और बेसहारा लोगों को उनके दैनिक उपयोग में उपयोग होने वाली वस्तुएं उन तक पहुंचाना और उनके जीवन में खुशी लाने का प्रयास करना इस सोच को लेकर सेवा परमो धर्म समिति भिलाई द्वारा भिलाई के लगभग हर कोने गली मोहल्ले के जरूरतमंद तक पहुंचाने का प्रयास कर इस आयोजन को युवा साथियों ने सफल बनाया।