शहर में बढ़ते अपराध के बीच और एक घटना सामने आई है। जिसमे पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत स्टोर पारा पुरैना में बीती शाम एक शख्स पर कटर से जानलेवा हमला ही गया है ।शराब के लिए पैसा नही देने पर बदमाश ने कटर चला दिया।जिसमे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे पहले शास्त्री अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।मिली जानकारी के अनुसार स्टोर पारा पुरैना निवासी जे हरिश्चंद्र राव पर कटर से जानलेवा हमला हुआ। हरिश्चंद्र राव से बिल्लू नाम के बदमाश ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे। हरिश्चन्द्र राव ने रूपए देने से मना किया तो दोनो के बीच विवाद हुआ।इसके बाद बिल्लू से हरिश्चंद्र पर कटर से हमला कर दिया ।जिससे उनके सिर और उनके चेहरे से खून बहने लगा ।लहूलुहान हालत में हरिश्चंद सुपेला के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल लाया गया ।गंभीर चोट के कारण दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया ।मामले में पुरानी भिलाई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।