यूथ सिख सेवा समिति बहन परलीन कौर की हर संभव मदद करेगी, बहन ने सिख समाज के साथ भिलाई का नाम रोशन किया है -इंद्रजीत सिंह छोटू
भिलाई नगर । यूथ सिख सेवा समिति दौरा अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह (छोटू) के HTC आफिस में बहन परलीन कौर जो कि एशियाई गेम में आर्म रेसलिंग में गोल्ड लाकर पूरे सिख समाज का एंव अपने पिता प्रकाश सिंह का नाम रौशन किया है समिति YSSS द्वारा परलीन कौर का उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान मोमेंटो देकर परलीन कौर का हौसला बढ़या गया ।
भविष्य में कोई भी जरूरत में परलीन कौर के साथ खड़े रहने का वादा किया गया। उपस्तिथ जनो में यूथ सिख सेवा समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह (छोटू) कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह उपाध्यक्ष रंजीत सिंह,उपाध्यक्ष परविंदर सिंह, हरनेक सिंह, निर्मल सिंह, सचिव हरपाल सिंह, मंजीत सिंह उपस्थित रहे।।