भिलाई नगर।भिलाई के कैंप 1 गौसिया मस्जिद में सदर चुनने के लिए आवाम से राय लेकर एक मीटिंग रखी गई थी।कल दिनांक 27/10/24 दिन रविवार को गौसिया मस्जिद के आस पास रहने वाले आवाम के द्वारा मौजूद तमाम नौजवान और बड़े बुजुर्ग ने एक आवाज में मोहम्मद इरफान खान को गौसिया मस्जिद कैंप 1 सदर चुना है ।देर रात नए सदर को मुबारक बाद देने उनके निवास में आवाम और दीगर कमेटी के लोग मुबारक बाद देने ताता लगा रहा ।
सदर मोहम्मद इरफान खान ने कहा…आवाम का शुक्रिया अदा करता हु कि मुझे इस नेक जगह की खिदमत करने का मौका मिला है।मस्जिद के अधूरे काम को में अंजाम तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा ।साथ ही आवाम के हर मसले में खड़ा मिलूंगा ।