दुर्ग।भिलाई में इन दिनों कबाड़ियों के हौसले इतने बुलंद है कि बीएसपी और फैक्ट्रियों से लोड हो रहे लोहे को खापने का नया तरीका कबाड़ियों ने अपना लिया हुआ ड्राइवर की मिली भगत से लोहे की बड़ी प्लेट ओर छड़ को रास्ते से खपाने का भांडा फोड़ ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन ओर स्टील चैंबर के लोगों ने मिल के आज किया है ।एसोसिएशन के सदस्य बड़ी संख्या में आज पांडे कबाड़ी के गोडाउन पहुंच अपने माल की पहचान करने के बाद पांडे कबाड़ी के संचालक और एसोसिएशन के सदस्यों से तीखी नोक झोंक देखने को मिली पुलिस प्रशासन के ये घटना को देख हाथ पैर फूल गए इतने बड़े मात्रा में लोहे को खपाने का काम दिनदहाड़े पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे हो रहा था।एसोसिएशन के हंगामे को देखते हुए जामुल पुलिस ने क्षेत्र के कबाड़ी सुरेश पाण्डेय उर्फ पाण्डेय कबाड़ी को चोरी का लोहा के साथ गिरफ्तार किया है।
इस बार पाण्डेय कबाड़ी को ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन और स्टील चैंबर के लोगों ने मिलकर पकड़वाया है।उन्होंने कहा कि वो इस पर एफआईआर भी दर्ज कराएंगे।
भिलाई के लोहा व्यापारी और बीटी एसोसिएट के संचालक विपिन त्रेहान ने बताया कि उनकी गाड़ी से लोहे की बड़ी प्लेट चोरी हुई। जब उन्होंने पता किया तो वो प्लेट पाण्डेय कबाड़ी के गोदाम से पाई गई। उन्होंने बताया कि उसके यहां लोहा व्यापारी दीपक का बीलेट्स और बृजमोहन का पिग आयरन भी जब्त हुआ है जो चोरी हो चुका था।