विधायक प्रतिनिधि निखिल सोनी की पहल पर शुरू हो गया घर से सटे स्ट्रीट पोलो को हटाकर नए पोल लगाने का कार्य

भिलाईनगर। वार्ड 23 घासीदास नगर में कई ऐसे जगह हैं जहां घरों की छत से ऊपर से बिजली के तार गए हुए हैं एवं कई घर के पास पोल घर से सटे हुए है। इन्हीं सब समस्या को देखते हुए विधायक प्रतिनिधि निखिल सोनी ने बिजली विभाग को पत्र लिखकर इन समस्याओं से ज्ञात कराया था ।

दशकों पुराने स्ट्रीट पोल की समस्या को किसी भी जन प्रतिनिधियो ने ध्यान नहीं दिया। और बदलवाने में कोई भी अपनी जिम्मेदारी और रुचि नहीं दिखाई। वार्ड में कई जगह तो ऐसे हैं जहां पर बिजली के तार बहुत ही खतरनाक तरीके से घरों के ऊपर से गुजरे हुए हैं।जिससे कि आए दिन हादसा होने का खतरा बने रहता है। नागरिकों की ओर से बार-बार इसके लिए जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया लेकिन किसी ने भी इन समस्याओं की शुद्ध लेनी भी नहीं समझी। घरों के छठ के ऊपर से तार जाने की समस्या के कारण कई लोगों के घर- भवन का निर्माण कार्य भी शुरू नहीं हो पा रहा है और अधूरा है। विधायक प्रतिनिधि निखिल सोनी द्वारा पत्र मिलते ही विद्युत विभाग छावनी द्वारा संज्ञान लेते हुए सर्वे करा कर नए विधुत पोल लगाने का एवं केबल हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया।।विधायक प्रतिनिधि निखिल सोनी ने कहा कि वह इस तरह के समस्याओं का वार्ड में लगातार संज्ञान ले रहे हैं और जल्द से जल्द सभी कामों को करवाने का प्रयत्न करते रहेंगे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!