भिलाई नगर ।सोमवार को हुए “स्वच्छता वीर सम्मान समारोह” मे मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेन डेका ने भिलाई शहर के स्वच्छता वीरो को सम्मान कि कड़ी में शपथ फाउंडेशन भिलाई को उनके द्वारा विगत कई वर्षों से स्वच्छता, पर्यावरण एवम दिव्याग्यो व समाज के लिए किए जा रहे अनुकरणीय कार्यों हेतु सम्मानित किया । यह सम्मान शपथ फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने ग्रहण किया! इस दौरान बड़ी संख्या में भिलाई के प्रतिष्ठित जनों के साथ साथ शपथ फाउंडेशन भिलाई के पदाधिकारी व सदस्य गणों में संस्था के संरक्षक एवम पूर्व शहर सी एस पी विरेन्द्र सतपथी, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर भिलाई अमिताभ भट्टाचार्य, विकास जयसवाल, श्री मोहन राव एवम मनोज राय जी उपस्थित थे।
जिन्होंने संस्था को महामहिम के हाथो स्वच्छता वीर सम्मान से नवाजे जाने पर हर्ष व्यक्त किया । बधाई देने वालो में संस्था के संरक्षक व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्लेयर राजेश चौहान, संरक्षक अनिल शुक्ला , सदस्यो में जितेंद्र हसवानी, श्रीमती रश्मि सागर , उर्मिला उपाध्याय, अशोक साहू, आसू महाजन, हनी ओबेरॉय, कन्हैया लाल ,सतीश अग्रवाल, बी पोलम्मा एवम श्रीमती सोनाली चक्रवर्ती थे। यह आयोजन वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के द्वारा कला मंदिर सिविक सेंटर में आयोजित किया गया था। जहां पर 3000 से भी ज्यादा स्वच्छता वीरो एवम समाजिक संस्थानों, शहर के स्वच्छ होटल, हॉस्पिटल, व्यापारिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया ।इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल रमेन डेका , वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे एवम दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।स्वच्छता वीर सम्मान से सम्मानित होने के बाद संस्था के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने वैशाली नगर विधायक का आभार व्यक्त किया । अमिताभ भट्टाचार्य स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर भिलाई एवम महासचिव शपथ फाउंडेशन भिलाई।