भिलाई नगर । छत्तीसगढ़ प्रदेश के महामहिम राज्यपाल रमेन डेका आज भिलाई नगर के सिविक सेंटर स्थित कला मंदिर में आयोजित स्वच्छता वीर सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वैशाली नगर विधानसभा विधायक रिकेश सेन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत भिलाई नगर को स्वच्छ बनाये रखने में अपना अमूल्य योगदान देने वाले वार्ड 23 गुरू घासीदास नगर के छाया पार्षद निखिल सोनी,समाजसेवक वीरेंद्र राजपूत, लोधी समाज के अध्यक्ष दीपक वर्मा, सतनामी समाज गुरु कृपा समिति के पारसमनी सोनवानी एवं डॉ रवि मारकंडे, अशीष साव,साहू समाज के सदस्य अधिवक्ता मनोज साहू जैसे स्वच्छता वीरों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन और दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव भी सम्मलित हुए। राज्यपाल ने: गांधी जी के कथन को उद्धृत करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि ‘स्वच्छता, स्वतंत्रता से भी अधिक महत्वपूर्ण है। इसी विचार को लेकर हमारा देश स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी के स्वच्छता के सपनों को साकार करने के लिए उनकी जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। श्री मोदी जी ने इस अभियान को एक जन आंदोलन बनाया। स्वच्छता हमारे स्वास्थ्य और जीवन स्तर को भी बेहतर करता है। आप सब वास्तव में ‘स्वच्छता वीर’ हैं, क्योंकि आप अपनी सेवाओं से हमें स्वस्थ जीवन जीने का आधार देते हैं। निखिल सोनी ने कहा कि:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संदेश के साथ 10 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी. मनुष्य अपने स्वभाव व संस्कार में स्वच्छता ले आयें, तो महान हो जायेंगे. स्वच्छता दिन को दिवस विशेष पर नहीं, बल्कि 365 दिन मनायें और आने वाली पीढ़ी भी को प्रेरित करे.।