भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन से जुड़े कर्मचारियों व उनके परिवार के प्रति समर्पण सहयोग आर्थिक मदद के रूप में विशिष्ट पहचान बना रहे है इंद्रजीत सिंह छोटू

भिलाई नगर ।सनद रहे है कि यू तो ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े बहुत से संगठन है किंतु भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन एक अलग पहचान बनाते जा रही है ।निर्धन कन्याओं के विवाह के लिए 25000 आर्थिक मदद देना,व श्री बीरा सिंह मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल अस्पताल द्वारा दुर्ग भिलाई के परिक्षेत्र में घूमने वाले मानसिक विछिप्त लोगों की निशुल्क सेवा इलाज सहित उनके जीवन पद्धति में बदलाव लाने के लिए महंती भूमिका अदा कर रही है। उपरोक्त अस्पताल अपने पिता स्वर्गीय बीरा सिंह के पद चिन्हों पर चलते हुए समाज सेवा ,जन सेवा ,व निर्धन कन्याओं के विवाह में सहयोग की अलग ही मिशाल कायम हो रही है।यू तो सेवा भाव के आड़ में लोग सत्ता सियासत की अभिलाषा करते है।किंतु निषभाव से इंद्रजीत सिंह छोटू का सेवा भाव लोह नगरी में चर्चा का विषय होता है।

भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन के द्वारा अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए आज एसोशिएशन के काफी पुराने सदस्य वाहन चालक अवध सिंह की बेटी कुमारी मोनिका के विवाह में 25000/ नगद राशि सहयोग देकर पूरे परिवार को अग्रिम बधाई एवं बेटी मोनिका को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी ।एसोशिएशन के संरक्षक प्रभुनाथ मिश्रा,गनी खान,महेंद्र सिंग,गोपाल खंडेलवाल,सुधीर सिंग ठाकुर, अध्यक्ष इंद्रजीत सिंग छोटू कार्यकारणी अध्यक्ष अनिल चौधरी, महासचिव मलकीत सिंग लल्लू, कोषाध्यक्ष जोगा राव, सोम सिंग एसोशिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति में भेट दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!