भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय चिकित्सक बी.एस.आर अपोलो हॉस्पिटल स्मृति नगर के पूर्व संचालक BSR स्कैन सेंटर भिलाई- दुर्ग- नागपुर के डायरेक्टर नेहरू नगर पूर्व निवासी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एम.के खंडूजा कोलकाता पश्चिम बंगाल में देर रात्रि गिरफ्तार, छावनी थाना में धोखाधड़ी के मामले में भिलाई से गई पुलिस टीम ने उप निरीक्षक वरुण देवता एवं प्रधान आरक्षक जसपाल सिंह के नेतृत्व में भिलाई से भेजी गई पुलिस टीम ने उन्हें पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार कर भिलाई ला रही है ।यह गिरफ्तारी शनिवार- रविवार की देर रात्रि की गई है बताया जाता है कि डॉ.एम. के.खंडूजा पिछले 1 साल से अधिक समय से अपने परिवार सहित भिलाई से गायब हो गए थे उनके खिलाफ अदालत में एवं विभिन्न थानों में धोखाधड़ी, चेक बाउंस के अनेक मामले लंबित है, डॉ एमके खंडूजा की गिरफ्तारी को दुर्ग जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की है।