वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन प्याऊ घर का उद्घाटन करते हुए।
भिलाई ।आज घड़ी चौक सुपेला में विधायक प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह द्वारा प्याऊ घर प्रारंभ किया गया जिसका उद्घाटन भीषण गर्मी तेज धूप में शहर की यातायात व्यवस्था को सम्हालने वाले सिपाही को शीतल जल पिला कर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने किया। इस प्याऊ घर में देशी गुड़ और मटके का शुद्धशीतल जल सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक नागरिकों व यात्रियों के सेवार्थ उपलब्ध रहेगा।