राष्ट्रीय हुसैनी सेना ने किया गौस पाक की फातिहा एवं लंगर का आयोजन

भिलाई नगर।भिलाई में पीराने पीर दस्तगीर बड़े पीर साहब गौस पाक अब्दुल कादिर जिलानी की 11वीं शरीफ अकीदत व मोहब्बत के साथ बनाई गई। राष्ट्रीय हुसैनी सेना के जानिब से भिलाई करबला मैदान जी ई रोड में कुरआनख्वानी, फातिहा व जश्न गौस पाक और लंगर का आयोजन किए गए। इसमें भिलाई शहर मुस्लिम समाज के सारे बड़े बुजुर्ग बच्चों शामिल होकर लंगर को सफल बनाने अपना पूरा समय दिए।।इस लंगर में भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी उपस्थित हुए और हुसैनी सेना के इस नेक कार्य के लिए उन्हें मुबारक बाद दी।राष्ट्रीय हुसैनी सेना के जिला अध्यक्ष रमजान खान के नेतृत्व मे सोहेल राईन जिला संघठन मंत्री के साथ सुहैल अहमद ,परवेज, अफताब, गुफरान, लल्लू , आदिल राज, ईमाम, सैम ईरानी, शेरू भाई, ईरफान भाई, शाहिद खान बहुत से हुसैनी सेना के सदस्य उपस्थित थे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!