सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति का 48 वाँ वर्ष होगा भव्य आयोजन के साथ आतिशबाजी -बृजमोहन सिंह

50 फुट ऊँचे रावण के साथ साथ 40 फुट ऊँचे मेघनाथ, कुम्भकर्ण, का दहन किया जायेगा।

कटक एवं काकीनाडा के अतिशबाजो द्वारा रंगारंग आतिशबाजी की जाएगी।

भिलाई नगर ।प्रति वर्षा नुसार इस वर्ष भी शांतिनगर स्थित दशहरा मैदान मे दशहरा कार्यक्रम का आयोजन 12 अक्टूबर को शाम 7.00 बजे से किया जा रहा है सार्वजनिक दशहरा उत्स्व समिति के अध्यक्ष बृजमोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दशहरा आयोजन का यह 48 वां वर्ष है, 50 फुट ऊँचे रावण के साथ साथ 40 फुट ऊँचे मेघनाथ, कुम्भकर्ण, का दहन किया जायेगा। साथ ही कटक एवं काकीनाडा के अतिशबाजो द्वारा रंगारंग आतिशबाजी की जाएगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू अध्यक्षता वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन , विशेष अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर , समाज सेवी पवन अग्रवाल, इंद्रजीत सिंह छोटू, पार्षद अभिषेक मिश्रा, संतोष मौर्या, विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।उक्त कार्यक्रम मे अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित रहने की अपील बृजमोहन सिंह ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!