भिलाई नगर । भिलाई के सुपेला लाल बहादुर शास्त्री अस्तपाल में भाजपा नेता के समर्थकों ने अस्पताल में तोड़फोड़ और नर्स स्टाफ से गाली-गलौज की। इसकी सूचना सुपेला पुलिस की दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। घटना सुबह लगभग पांच से छह बजे के बीच बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो गाड़ी में चार से पांच युवक शराब के नशे में धुत होकर सुपेला अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में वार्ड बॉय के साथ नर्सिंग स्टाफ से गाली-गलौज और बदतमीजी करने लगे। अस्पताल में तोड़फोड़ भी की गई। इसके बाद अस्पताल की नर्सों ने उनका वीडियो बना लिया। सुपेला पुलिस ने अपराध दर्ज कर भाजपा नेता समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
सुपेला पुलिस ने बताया कि सोमवार रात भाजपा नेता के जन्मदिन की पार्टी थी। इसके बाद भाजपा नेता अपने घर चला गया। इस बीच भाजपा नेता के साथी ने कॉल करके बताया कि उनका दोस्त सागर गिर गया है। उसे सांस लेने में परेशानी हो रही है। इसके बाद भाजपा नेता अपनी स्कॉर्पियो में अपने साथी को लेकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल लेकर पहुंचा।अस्पताल में भाजपा नेता अभय चौबे के साथ गौतम सिंह राजपूत, सागर, मुन्ना और गिरीश साहू भी साथ में थे। अस्पताल में डॉक्टर और नर्स स्टाफ नहीं है बोलकर हंगामा करने लगे। इस दौरान वार्ड ब्वाय समेत अन्य लोगों से मारपीट की। इसके अलावा स्टॉफ के कैबिन का कांच तोड़ दिए। इस मामले पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
पार्टी से होगी निष्कासन की कारवाई
भाजपा जिला अध्यक्ष महेश वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा की भाजपा किसी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को गुंडागर्दी की छूट नहीं देती है ,यह निंदनीय घटना है ।और आरोपियों के बारे में जानकारी ले रहे हैं अगर वह भाजपा से जुड़े हैं और किसी भी पद पर है तो उनके खिलाफ पार्टी से निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी साथी पुलिस को कड़ी कार्रवाई के लिए कहा गया जाएगा।