छत्तीसगढ़ गतका में जीता 19 मेडल; 8वी गतका नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन 24 अगस्त को पंजाब संगरूर में किया गया था

भिलाईनगर। छत्तीसगढ़ गतका में 19 मेडल जीता 8वी गतका नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन पंजाब संगरूर में दिनांक 24.8.2024 से 27.8.2024 तक किया गया था इस में छत्तीसगढ़ टीम भी इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ली थी।

द गतका एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष सिमरन सिंह एवं महासचिव के .अहमद ने बताया कि छत्तीसगढ़ टीम के खिलाड़ियों ने कुल,22 मेडल छत्तीगढ़ के लिए जीत हसिल की इस नेशनल के दौरान छत्तीसगढ के खिलाड़ी नेशनल गेम्स और खेलो इंडिया के लिए क्वालीफाई किए जैसे कि पहले भी खिलाड़ी खेलो इंडिया के लिए एवं नेशनल गेम गोवा के लिये क्वालीफाई किए थे। इस नेशनल चैंपियनशिप में पूरे भारतवर्ष से करीबन 1650 प्रतिभागी भाग लिया छत्तीसगढ़ के लिए खिलाड़ीयोने मेडल जीता नाम इस प्रकार है::– 1.स्वर्ण पदकअंडर-30: फरी सोती व्यक्तिगत बालिका- 1.गुंजन तलरेजा, राजनांदगांव2.रजत पदकअंडर-19: फरी सोती टीम बालक- 1. अमितोज सिंह, राजनांदगांव, 2. लक्ष्मण साहू, मुंगेली, 3. दिनेश चौधरी, भिलाई, 4.सोहेल मिरी, बलौदाबाजार3. कांस्य पदकअंडर-14: सिंगल सोती टीम बालक- 1. साहबवीर सिंह संधू, रायपुर, 2. शरद कुमार सिंह, एम.सी.बी., 3. हर्षवीर सिंह, दुर्गअंडर-17: सिंगल सोती टीम गर्ल्स- 1. गुरप्रीत कौर वाधवा, रायपुर, 2. अनुष्का गुजराती, भिलाई, 3. सौम्या सिंह, बिलासपुर, 4. अंजना महतो, भिलाईअंडर-19: सिंगल सोती टीम गर्ल्स- 1. पायल नायक, भिलाई, 2. गुरशरण कौर, भिलाई, 3. मुस्कान पटेल, मुंगेलीअंडर-19: सिंगल सोती व्यक्तिगत बालिका- 1.पायल नायक, भिलाईअंडर-25: फरी सोती व्यक्तिगत बालिका- 1.मेनका राजभर, भिलाईअंडर-25: सिंगल सोती व्यक्तिगत लड़कियां- 1.रणदीप कौर, भिलाईअंडर-30: एकल सोती एकल बालिका थावी सिंग मुंगेली छत्तीसगढ़ के सीनियर उपाध्यक्ष बाबा खान, द गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ रैफरी बोर्ड के चेयरमैन हरविंदर सिंह जी कमलप्रीत जी सिलेक्शन कमिटी, दुर्ग जिला गतका संघ के उपाध्यक्ष पप्पू खान, मीडिया प्रभारी द गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अज्जू अहमद चौहान, हरकिशन जी रायपुर जय कुमार, संध्या बिलासपुर, कृष्ण इक्का निलेश सर मुंगेली, बाबर भाई,विनय साहू ज्योति साहू मंडल अध्यक्ष बीजेपी, राहुल रेड्डी ,कोषाध्यक्ष, रजत सिंह अंबिकापुर आदि ने जीत के लिए बधाई एवम शुभकामनाये प्रेषित की है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!