वरिष्ठ नागरिक मंच कोहका के स्थापना दिवस पर सौ से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का किया सम्मान

वरिष्ठ नागरिक समाज की धुरी होते है नई पीढ़ी उनका सम्मान करते हुए उनके जीवन के अनुभवों से बहुत कुछ सीख सकती है : घनश्याम देवांगन

भिलाई। वरिष्ठ नागरिक मंच कोहका का 10 वां स्थापना दिवस समारोह 12 सितंबर को सियान सदन कोहका में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सियान सदन के सौ से अधिक वरिष्ठ जनों का सम्मान श्रीफल एवं पुष्प भेंट कर सम्मान किया गया। समारोह में होटल अमित के डायरेक्टर सुभाष साव मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक महासंघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू ने की। महासंघ के प्रमुख सलाहकार घनश्याम कुमार देवांगन, उपाध्यक्ष बलबीर सिंह सहगल, सीपी ज्वेलर्स के डायरेक्टर कन्हैयालाल सोनी समारोह में विशेष रूप से उपस्थित थे। समारोह को सम्बोधित करते हुए घनश्याम कुमार देवांगन ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की धुरी होते है। नई पीढ़ी उनका सम्मान करते हुए उनके जीवन के अनुभवों से बहुत कुछ सीख सकती है। समारोह को अनेक वरिष्ठ नागरिकों ने भी संबोधित करते हुए अपने रोचक अनुभव एवं संस्मरण सुनाए। समारोह में वरिष्ठ महिलाओं की बड़ी संख्या में उपस्थित सराहनीय रही। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक मंच कोहका के अध्यक्ष, धनीराम साहू, ,अर्जुन सिंह साहू, सचिव युवराज साहू, संगठन सचिव शिवप्रसाद साहू, कोषाध्यक्ष जोहनलाल साहू, बाबूलाल साहू, नामदेव मोरे, एन.पी. मिश्रा, कुंजलाल देवांगन, अनुसुइया देवांगन, ए.जी. नायडू, रामायण मिश्रा, सुखीराम, सहदेव राम साहू, फूलचंद साहू, जगदीश राम साहू, शिवप्रसाद सिन्हा, डी.पी. मिश्रा, सूकृतदास गोस्वामी, एच. के. बिसेन, दुलारदास साहू, ओमप्रकाश गुप्ता, टेकचंद दशरिये, अर्जुन सिंह देवांगन, सुमनसागर सिन्हा, जी.पी. तिवारी हेमलाल साहू, शिवप्रसाद सिन्हा, गिरधारी लाल सिन्हा, हेमलाल साहू सहित वरिष्ठ नागरिक सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव गजानंद साहू एवं आभार प्रदर्शन मेघा वेडनेरकर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!