भिलाईनगर। भिलाई के वार्ड 23 घासीदास नगर में विधायक प्रतिनिधि निखिल सोनी द्वारा महिलाओं के लिए तीज मिलन समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे विधायक प्रतिनिधि निखिल सोनी ने अपने वार्ड 23 घासीदास नगर में महिलाओं के लिए तीज मिलन समारोह का आयोजन किया।जिसमें वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में वार्ड की लोधी समाज के महिलाओं ने पारंपरिक गीतों एवं सुवा नृत्य पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अदभुत छटा बिखेरी। महिलाओं के लिए अनेक प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें डांस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार संतोषी चौधरी एवं द्वितीय पुरस्कार शुभांगी रंजन को दिया गया।
थाली सजाओ प्रतियोगिता में लक्ष्मी चौधरी को पुरस्कार प्राप्त हुआ। माचिस की डिब्बी में हरा आइटम सबसे ज्यादा रखने में आशा रावत को पुरस्कृत किया गया।सोलह सिंगार प्रतियोगिता में प्रियंका सोनी एवं कलावती चौहान को पुरस्कार प्राप्त हुआ। बल्लू पुलाव प्रतियोगिता में स्वामी गुरु और माचिस की तीली सी मोमबत्ती जलाने के प्रतियोगिता में उषा सोनी को स्थान प्राप्त हुआ। और इसी कड़ी में निखिल सोनी ने आए हुए सभी महिलाओं को उपहार स्वरूप डिब्बे में सुहाग सामग्री वितरण किया गया।इस अवसर पर वार्ड 4 की पार्षद चंदेश्वरी बांधे जिला मंत्री महिला मोर्चा दीपमाला सिंह,भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य महिला मोर्चा एवं विधायक प्रतिनिधि प्रीति यादव, विधायक प्रतिनिधि रीता सिंह,मंडल की अध्यक्ष महिला मोर्चा मनमीत कौर एवं उपाध्यक्ष मीरा सेहजीत,भाजपा की वरिष्ठ कार्यकर्ता नीलम वर्मा एवं ज्योति श्रीवास्तव,समाजसेविका स्वाति शर्मा,कलश स्व सहायता समूह की अध्यक्ष माधुरी सोनी, भाजपा मंडल कार्यालय मंत्री कलावती चौहान, जिला मंत्री विजय जयसवाल विधायक प्रतिनिधि प्रेमचंद देवांगन एवं अन्य 350 के लगभग महिलाएं उपस्थित थी।विधायक रीकेश सेन का कहना था कि ऐसे कार्यक्रमों के कारण महिलाओं में एक जागरूकता बढ़ती है और समाज में लोगों से मेल जोल बढ़ता है। और जनप्रतिनिधियों का काम केवल नाली सड़क निर्माण करना नहीं है महिलाओं को और समाज को अंदर से शक्ति प्रदान करना भी है। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए निखिल सोनी विधायक प्रतिनिधि को शाबाशी भी की ऐसे कार्यक्रम वे लगातार करते रहें। जिससे कि महिलाओं को अपने आप में सशक्तिकरण बनाया जा सके। निखिल सोनी ने कहा कि वह लगातार इस प्रकार के कार्यक्रमों से अपने वार्ड में एक जागरूकता लाना चाहते हैं और महिलाओं को आगे बढ़ना चाहते हैं। और तीज का त्योहार महिलाओं के लिए विशेष महत्वव रखता है, जिसमें विवाहित महिलाएं अपने सुहाग को अखंड बनाए रखने व अविवाहित महिलाएं मनमुताबिक वर पाने के लिए तीज व्रत रखकर यह त्योहार मनाती हैं।