वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन का बयान गरिमा के विपरीत हास्याप्रद- पार्षद लालचंद वर्मा

वैशाली नगर विधायक जी अपने साथियों का कर रहे हैं अपमान लालचंद वर्मा

नगर पालिक निगम भिलाई के एमआईसी मेंबर जिला महामंत्री लालचंद वर्मा ने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन को आंख और दिमाग दोनो को दुरुस्त कराने कहा है। लालचंद वर्मा ने बताया कि सन 2005 में रिकेश सेन नगर पालिक भिलाई के पार्षद थे और उस समय मैं भी पार्षद था। आज रिकेश सेन पार्षद है और विधायक है, और मैं भी पार्षद हु। और विधायक रिकेश सेन का ये कहना कि लालचंद वर्मा कौन है,मैं नहीं जानता ये कहना, दिमागी हालत ठीक नहीं है।या फिर विधायक अहंकारी हो गए है।। विधायक रिकेश सेन अपने विधायक प्रतिननिधियों की सूची 10 अगस्त को जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन को देने की बात कहते है।मगर विधायक अपने प्रतिनिधियों की सूची सार्वजनिक नहीं करता है। विधायक अपने प्रतिनिधियों की सूची सार्वजनिक करने से क्यों घबरा रहे हैं, समझ से परे हैं ।विधायक रिकेश सेन चुनाव जीतने के बाद जिस भी समाज में गए हैं। वहा अपने विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं। सेक्टर 1 नेहरू सांस्कृत भवन में लोधी समाज के कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर उपस्थित थे ।वहां पर लोधी समाज के युवा साथियों को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त मंच से किया है। जिसका मैं और समाज प्रत्यक्ष रूप से गवाह है। विधायक के कहे अनुसार लगभग हर वार्ड में विधायक कार्यालय खुला हुआ है ।और फोर व्हीलर कार में विधायक प्रतिनिधि लिखाकर नगर पालिक निगम के अधिकारियों को कार्यालय में रॉब दिखाकर काम करने के लिए दबाव बनाते हैं। रिकेश सेन को 8 महीने में पहली बार जवाब मिला और घबरा गए।रिकेश सेन विपक्ष मजबूत है। और आगे भी मजबूत रहते हुऐ,विपक्ष मजबूती से जवाब देगा।आपके नोटिस और एफआईआर से विपक्ष डरने वाला नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!