भिलाई नगर ।भिलाई से बड़ी खबर आ रही है जो बहुचर्चित मस्जिद सेक्टर 6 अल्लाह मस्जिद के नाम से फेमस है ।उसमे हाल ही में चुनाव की घोषणा की गई है ।उस चुनाव को छत्तीसगढ़ मुस्लिम फ्रंट के सदर बाबा खान ने चुनौती दी है की ये चुनाव पूरे तरीके से फर्जी है।बाबा खान का कहना है की हमारे द्वारा 09/08/24 को जामा मस्जिद कमेटी सेक्टर 6 भिलाई को एक आवेदन पत्र दिया था ,जिसमे आम चुनाव कराने की गुजारिश की गई थी ।लेकिन कमेटी के अधिवक्ता एडवाइजर ए के कुरेशी जो वर्तमान में मुख्य चुनाव अधिकारी है उनके द्वारा छत्तीसगढ़ मुस्लिम फ्रंट को एक लेटर पुनः दिया है जिसमे लिखा गया है की पंजीयन क्रमांक 1961/62 से पंजीयन ट्रस्ट है ।उनका खुद का अपना बॉयलाज है ।जिसमें 5 साल जो स्लीप कटवाएगा वही मतदान और चुनाव लडने का अधिकार रखेगा ।मस्जिद कमेटी के वकील ने जो लेटर में ट्रस्ट का पंजीयन का उल्लेख किया वो 1964 में हुआ ।मस्जिद कमेटी के वकील के द्वारा भ्रमित करने या गुमराह करने पंजीयन का क्रमांक गलत उल्लेखित किया है।मस्जिद कमेटी के चुनाव अधिकारी से जब बॉयलाज की कॉपी मांगी गई तो उन्होंने लिखित में मांगने को कहा जब छत्तीसगढ़ मुस्लिम फ्रंट ने तारीख 27/08/24 लेटर के माध्यम से बॉयलाज की कॉपी के लिए दिया तो उनके चुनाव अधिकारी और वकील ने हमे लिखित में तारीख 28/08/24 को दिया कि आप ने मस्जिद कमेटी पर अनिमियता लगा के ये बॉयलाज की कॉपी मांगी है जामा मस्जिद ट्रस्ट में इसका कोई प्रावधान नहीं है,की बॉयलाज की प्रति उपलब्ध करा सके सक्षम अधिकारी से विचार कर के ही कुछ हो सकता है।आवाम को भ्रमित कर मेंबर बनाए जा रहे है साथ ही चुनाव में आवाम को मौका नहीं चाहते ।छत्तीसगढ़ मुस्लिम फ्रंट इस चुनाव का बहिष्कार करती है साथ ही इसके लिए जहा जाना पड़ेगा हमारी कमेटी जाएगी।