भिलाई नगर ।सीजी मिरर कल्चरल गणेश उत्सव ग्रुप गणेशोत्सव के सौजन्य से सेंट्रल एवेन्यू रोड सड़क 11 मैदान सेक्टर 1 में लगातार 11 वर्ष जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में दहीहंडी उत्सव बनाया जाएगा ।जिसमें बच्चों का मटकी फोड़ समय संध्या 4 बजे से 6 बजे तक कृष्ण वासुदेव की पूजा समय संध्या 6 बजे महाभोग प्रसाद वितरण समय संध्या 7 बजे उसके बाद भव्य दहीहंडी का आयोजन रहेगा जिसमें भिलाई की दहीहंडी मटकी फोड़ने वाली टीम भाग ले सकती है।जिसके लिए समिति के दिलीप मिश्रा 7987600264 जय कृष्णा 7000537167 में दहीहंडी फोड़ने वाली टीम भाग ले सकती है।सारी जानकारी समिति के महासचिव धीरेन्द्र मिश्रा ने दी है उन्होंने आगे कहा कि समिति गणेशोत्सव के साथ ही 11 वर्षों से जन्माष्टमी का भव्य आयोजन करते आ रही है समिति के ही द्वारा दहीहंडी मटकी फोट का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें प्रथम पुरस्कार 21000 रखा गया है।।