वार्ड 23 घासीदास नगर के अटल आवास में विधायक प्रतिनिधि निखिल सोनी और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्व:अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

भिलाई।वार्ड 23 गुरु घासीदास नगर के छाया पार्षद व विधायक प्रतिनिधि निखिल सोनी एवं वार्ड के भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा अटल आवास के क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई।वंही निखिल सोनी ने संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी विराट व्यक्तित्व… महान कवि… बहुमुखी प्रतिभा के धनी होने के साथ-साथ ऐसे जननायक जिसे पक्ष के साथ- साथ विपक्ष भी उतना ही तवज्जो देता है। अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी छठवीं पुण्यतिथि पर पूरे देश शत् -शत् नमन कर रहा है। वहीं उनके नेतृत्व से भारत को बहुत फायदा हुआ। उन्होंने हमारे देश की प्रगति को बढ़ावा देने और इसे व्यापक रूप से 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।अटल जी जन नायक थे, वो कवि के साथ साथ बेहद संवेदनशील व्यक्ति भी थे, लेकिन उनके व्यक्तित्व में चट्टान सी कठोरता का भी समागम था। उनकी इस कठोरता पोखरण-2 और कारगिल युद्ध में दिखी थी। वे ना सिर्फ एक स्वप्नद्रष्टा थे बल्कि वे एक राष्ट्रनिर्माता भी थे, जिनके पास राष्ट्र निर्माण के लिए विजन था।उन्होंने लगभग दो दर्जन दलों को साथ लेकर पूरे पांच साल तक सफल गठबंधन-सरकार का नेतृत्व किया और भारत को विश्वशक्ति बनाने की राह पर अग्रसर किया था। खुद पीएम मोदी भी अटल बिहारी वाजपेयी को अपना को ही अपनी प्रेरणा मानते हैं। इस पुण्यतिथि के अवसर पर वैशाली नगर मंडल भाजपा की कार्यालय मंत्री कलावती चौहान, सुदामा चौहान, रीना शर्मा,इशरत जहां, सुमन गुप्ता,प्रिया गुप्ता, सलमा बेगम, मुन्नी राजपूत सहित अन्य भाजपा के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!