भिलाईनगर । आज वैशाली नगर विधानसभा में तिरंगा यात्रा विधायक रिकेश सेन के द्वारा निकाली गई । जिसमें मशहूर टीवी एक्टर भाग्यश्री भी शामिल हुई। तिरंगा यात्रा की शुरआत विधायक रिकेश सेन के निवास से निकल कर सुपेला होते हुवे रामनगर से कैम्प 1 गौसिया मस्जिद पहुची जहाँ पर मुस्लिम समाज ओर कैंप 1 गौसिया मस्जिद कमेटी के द्वारा विधायक रिकेश सेन का इस्तकबाल स्वागत किया गया।
जिसमें मुख्यरूप से गौसिया मस्जिद के अध्यक्ष मिर्जा मुकीम बेग ,कैप्टन मो, जमाल अब्दुल रब सिद्दीकी मो, मुर्तुज़ा मिर्जा अनवर बेग ,मन्नू अली, एवं कमेटी के अन्य मेम्बर उपस्थित थे।।