वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में हुआ बड़ा हादसा; शकुंतला अपार्टमेंट में गिरा लिफ्ट,8 लोग थे सवार 2 गंभीर रूप से घायल

वैशाली नगर । वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है शकुंतला अपार्टमेंट कृपाल नगर में चौथे फ्लोर से लिफ्ट गिरने से आठ लोग घायल हो गए,दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । फ्लैट के ही निवासी द्वारा बताया गया कि 2014 में या अपार्टमेंट का काम बिल्डर वकील अहमद निवासी इस्पात नगर रिसाली,जमीन मालिक शकुंतला ढाहते द्वारा चालू कराया गया था।आज की स्थिति में फ्लैट बहुत से लोगो को हैंडओवर नहीं किया गया है नाही कई लोगो की रजिस्ट्री तक अटकी है। नाही ही सोसायटी का गठन हुआ है।अपार्टमेंट में रहने वाले एक व्यक्ति ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि जो लोगो ने फ्लैट खरीदा है उन्होंने खुद ही दो लिफ्ट और लगाई है ,जो लिफ्ट बिल्डर द्वारा लगाई गई है वो 2017- 2018 के आस पास इंस्टॉल की गई है ।वही लिफ्ट आज गिर गई है जिसमें चौथे माले में रहने वाले शिव चौधरी की फैमली रहती है जिनके यहां मेहमान आए हुए थे ।जो बच्चों के साथ 8 लोग लिफ्ट में सवार थे ।जो भरभरा के सीधा नीचे पार्किंग में जा गिरा ।जिससे सभी लोगो को चोट आई है बताया जाता है कि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है जिनका इलाज जुनवानी स्थित शंकराचार्य हॉस्पिटल में चल रहा है। फ्लैट में रहने वाले बिल्डर वकील अहमद से बहुत परेशान है नाही वो किसी का कॉल रिसीव करते है नाही वो उक्त अपार्टमेंट में आते हैं और आज की स्थिति में फ्लैट अधूरे पड़े हैं ।नगर पालिका निगम भिलाई किस मापदंड पर ऐसे फ्लैटों को परमिशन दे रही है? इसमें नाही सुरक्षा का नाही बिल्डिंग के गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जाता है। अब आगे देखना होगा कि नगर निगम इस बिल्डर पर क्या कार्रवाई करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!