भिलाई। अडानी ACC सीमेंट फैक्ट्री में एक बड़ा हादसा सामने में आया है ,जहां आबिद खान जो कि इस कंपनी में काम कर रहा था। मेंटेनेंस ऑफिस में 8: 00 -9:00 AM के बीच करंट लग कर जलने से उसकी मौत हो गई है।आबिद 29 वर्ष का था और लगभग 10 साल से यहां कार्य कर रहा था।
जो जामुल वार्ड नं 2 विश्वकर्मा चौक का निवासी है। उसके पत्नी, बुजुर्ग पिता ,दो बच्चे , लड़की 3 वर्षीय और एक लड़का 1.5 वर्ष का है। अडानी ACC एक प्रतिष्ठित समूह है । लगभग 3 माह पूर्व भी यहीं एक ड्युटी पीरेड मे एक कर्मचारी की हत्या भी हुई थी । एक बड़े समूह की कम्पनी मे इस प्रकार की घटना का होना कहीं ना कहीं श्रम कानून एवं नियमो की अवहेलना को दर्शाता हैं। प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार आबिद का शरीर इतना जल गया था कि शरीर से बदबू भी आरही थी। कुछ माह पूर्व इसी कम्पनी मे बाल राजू नाम के कर्मचारी की हत्या हुई थी, तब प्रबन्धन ने आवश्यक कदम क्यों नहीं उठाए और CCTV कैमरा क्यों नही लगाए। फिलहाल कर्मचारी समूह और परिवार ने उचित मुआवजे की मांग की है । इस बड़ी घटना के बाद अब तक प्रबन्धन ओर से कोई भी व्यक्ति घटना की जानकारी देने सामने नही आया है ।