भिलाई नगर । रात्रि 2- 3 बजे के आस पास नेहरू नगर अंडर ब्रिज में रायपुर से प्लाईवुड लेकर कंटेनर तेज गति से जा रहा था ।गाय को बचाने के चक्कर में ड्राइवर का कहना है कि अंडर ब्रिज की तरफ मोड़ दिया जिससे अंडर ब्रिज के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे नगर निगम का लाखो का राजस्व का नुकसान होना बताया जा रहा है।मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर है ।