CCTV फुटेज खंगाल रही है दुर्ग पुलिस
भिलाईनगर।गत दिवस प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में लचर कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा का घेराव की आग अभी बुझी भी नहीं कि, कल 25 जुलाई रात्रि अंसारी बिरयानी सुपेला लक्ष्मी मार्केट के पास एक्टिवा गाड़ी में आए सोना चांदी के कारीगर उठाई गिरी के शिकार हो गए। कारीगर बिरयानी सेंटर में खाना खाने पहुंचे थे। खाना खाने के बाद जब वह बाहर आए तो उनकी गाड़ी वहां से पार हो चुकी थी,कारीगरों के होश उड़ गए क्योंकि गाड़ी के डिक्की में 700 ग्राम सोना रखा था जिसकी मौखिक जानकारी TI राजेश मिश्रा को पीड़ितों ने दी है। पुलिस व ACCU की टीम इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल व आरोपियों की पतासाझी में जुट गई है। पीड़ित युवक ने अपना पुलिस को नाम सागर बताया है और अपनी गाड़ी एक्टिवा CG 07 CD 9298 ग्रे कलर बताया है। पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है ,लेकिन बड़ा सवाल यह उठता है कि चाहे वैशाली नगर विधायक क्षेत्र या भिलाई नगर का विधानसभा क्षेत्र हो इस सुशासन की सरकार में अपराधी इतने बेखौफ है कि पहले तो गाड़ी की डिक्की तोड़ के सामान की चोरी करके ले जाते थे ,लेकिन अब चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि उन्हें ना ही नए कानून का डर है ना ही पुलिस पेट्रोलिंग का कोई खौफ। दुर्ग भिलाई में चाकू, कटर,चोरी,गोली कांड, उठाई गिरी यह सब अब आम बात हो गई है । इससे यह स्पष्ट है कि दुर्ग जिले में पुलिस सुस्त और चोर चुस्त दिखाई दे रहे हैं। ये जो घटना घटित हुई सोना चांदी के कारीगरों के साथ यह इसका स्पष्ट परिणाम है। दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री डिप्टी सीएम प्रदेश के गृहमंत्री मंत्री विजय शर्मा के प्रभार वाले जिले में दुर्ग पुलिस सरकार की छवि को कितना बेहतर बनाने का काम कर रही है, यह दुर्ग जिले में बढ़े हुए अपराध से साफ स्पष्ट हो रहा है ।चाहे पक्ष के नेता हो या विपक्ष के नेता हो निर्वाचित जनप्रतिनिधियो के क्षेत्र में रहने वाली जनता अपने आप को भयभीत महसूस कर रही है। पुलिस पर जो जनता का विश्वास जो कायम रहना चाहिए वह अब उतरता हुआ नजर आ रहा है। सुशासन की सरकार के मुखिया व CM विष्णु देव साय ने पुलिस के एसपी आईजी एवं अन्य बड़े अधिकारियों को राजधानी रायपुर में कुछ माह पहले मीटिंग लेकर तख्त लहजे में कहा था कि अपराधियों में पुलिस का खौफ दिखे और आम जनता पुलिस को अपना मित्र समझे लेकिन सुशासन सरकार में लचर कानून व्यवस्था लगातार दुर्ग जिले में कानून व्यवस्था की पोल खोल रहा है। युवा विधायक देवेंद्र यादव की लगातार मुखर होकर प्रदेश के HM विजय शर्मा व राज्य सरकार को लचर कानून व्यवस्था के लिए घेराबंदी कर रहे हैं ।विधानसभा घेराव में भी सैकड़ो युवा कांग्रेस NSUI कार्यकर्ता के साथ उन्होंने हुंकार भरी थी ।अब देखना यह है कि कारीगरों के साथ हुई इस घटना में कौन अज्ञात चोर शामिल है जो गाड़ी वह सोना एक साथ पार कर दिए यह दुर्ग पुलिस के लिए एक चैलेंजिंग टास्क है कि अब चोर डिक्की को तोड़कर नहीं अब वाहन भी पार करने अहम भूमिका निभा रहे हैं।