भिलाई नगर।भिलाई में मुस्लिम सामाजिक सम्मान का आयोजन किया जा रहा है।भिलाई में होने वाले इस आयोजन को भिलाई में अब तक के सबसे बड़े सामाजिक सम्मेलन का दर्जा दिया गया है। मिनी इंडिया भिलाई के इस आयोजन में यूपी बिहार मोहर्रम अखाड़ा कमेटी कैम्प 2 के द्वारा एवं अध्यक्ष मन्नान गफ्फार खान के नेतृत्व में इस आयोजन को किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 26 जुलाई को कर्बला मैदान जी. ई. रोड भिलाई में रखा गया है । इस सम्मान समारोह में मोहर्रम अखाड़ा कमेटी,मोहर्रम ताजिया कमेटी और भिलाई के सभी मस्जिद कमेटी के लोगों की शिरकत होगी साथ ही मुस्लिम समाज के तमाम बड़े जिम्मेदारों का सम्मान और इस्तकबाल किया जाएगा।
शाम 7:00 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में लंगर की भी व्यवस्था की गई है।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आपसी भाईचारा ,एकता , समानता भिलाई जिसे मिनी इंडिया कहा जाता है वहां अमन चैन और एकता के प्रतीक को महत्वता देते हुए भाईचारे का कारवां तमाम समाज के साथ भी आगे बढ़ाया जा सके जिसके लिए इस कार्यक्रम का प्रारूप तैयार किया गया।