आरोपी अमित हलधर और केवल देवांगन
शेयर मार्केटिंग के नाम पर ठगी के मामले में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है । मामले में पुलिस ने धारा 420,34 के तहत कार्यवाही की है ।भट्टी पुलिस ने बताया कि सेक्टर 4 सड़क 10 क्वाटर नंबर 10 की निवासी रंजीता कौर के शिकायत की है कि हाउसिंग बोर्ड जामुल निवासी अमित हलधर और केवल देवांगन नामक युवकों ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के नाम पर 4 लाख 43 हजार 801 रूपए लिया है । पीड़िता के पति विजय सिंह से जान पहचान बनाकर रकम इंवेस्ट करने पर अधिक लाभ मिलने का झांसा दिया था।समय बिताने के बाद भी आज तक लाभ नहीं दिया गया।अमित हलधर और केवल देवांगन महादेव सट्टे का पैनल आपरेट करने का भी इन पर आरोप है ।अमित ने सूर्योदय स्मॉल फाइनेस बैंक जो निहाल ट्रेडर्स के नाम था ।जिसका क्युआर कोर्ड साथ ही इक्विटस स्माल फाइनेस बैंक सागर एमपी के बैंक खाते का नंबर पति के व्हाट्सएप में भेजा था।रूपए नही होने पर उधारी लेकर दोनो युवकों को रुपए दिया गया था। यूपीआई के द्वारा रुपए को दो तीन बार कर ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर किया गया ।संदेह जताया जा रहा है कि शेयर मार्केट के नाम पर महादेव सट्टे के लिए रकम उपयोग में लाया गया।लेकिन पुलिस इसकी जांच करने के बाद आने वाले दिनों में बड़ा खुलासा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है ।आरोपी अमित हलधर और केवल देवांगन पुलिस पकड़ से बाहर है ।दोनो युवकों के गिरफ्तारी के बाद असलियत सामने आएगा ।पीड़िता के मुताबिक दिए रकम को लौटाने के लिए कई बार दोनो युवकों से संपर्क किया गया लेकिन लौटने से इंकार कर रहे है।
दोनो का नाम पहले भी महादेव सट्टे में
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अमित हलधर और केवल देवांगन हाल में जामुल थाने में महादेव सट्टे से जुड़े मामले में शिकायत करने के बाद चर्चा में आए थे।इसके बाद दोनों युवकों द्वारा शेयर मार्केट के नाम पर ठगी करने का नया मामला आया है।जो संदेह को जन्म दे रहा है। फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही असलियत सामने आ पाएगी।