वार्ड 23 घासीदास नगर में नाली-नालों की सफाई को लेकर विधायक प्रतिनिधि निखिल सोनी बेहद सजग

छाया पार्षद होने के बाद भी वार्ड की समस्या का निराकरण करने निखिल है वार्ड वासियों के लिए अग्रसर

भिलाई।विधायक प्रतिनिधि द्वारा सालों से बंद पड़े नाली-नालों की सफाई लगातार करवाई जा रही है। 28 जून को स्वच्छता अभियान के तहत क्लीन घासीदास नगर की शुरूआत करते हुए वर्षो से बंद पडे नाले और नालियों की सफाई करवाई जा रही है। विगत दिनों विधायक रिकेश सेन जी द्वारा नगरनिगम के अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए थे कि अपने शहर के सभी वार्डो की साफ-सफाई व स्वच्छता को प्राथमिकता से लिया जाए। उन्होंने कहा था कि बरसात का मौसम शुरू हो चुका है और मच्छर व मक्खीयों का प्रकोप पड़ने लगा है। कोरोना जैसे संक्रमण के इस समय को ध्यान में रखते सभी अधिकारियों को निर्देष दिए थे। इसी के तहत भिलाई जोन 2 अमले ने गुरुवार से वार्ड 23 में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति पूरे वार्ड की नाली और नालों की सफाई अभियान की शुरूआत की। विधायक प्रतिनिधि निखिल सोनी ने बताया कि वार्ड 23 को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से वार्ड में सफाई अभियान शुरू किया गया,जिसके तहत कई ऐसे मोहल्लों को चुना गया जहां कई वर्षो से सफाई हुई ही नहीं थी। पहले तो निखिल सोनी ने स्थानीय निवासियों से चर्चा कर समस्याओं को समझा एवं नगर निगम के अधिकारियों को इन समस्याओं से अवगत करा कर जल्द से जल्द बंद पड़े नालियों को सफाई करवाया जा रहा है। इस मौके पर युवा नेता आशीष साव, नीता देवदास, दिलदार कवर, राधेलाल, सुमन यादव,राज किशोर वर्मा एवं अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!