भिलाईनगर।आज दिनाँक 28/06/2024 को भिलाई नगर निगम में आयोजित सामान्य सभा के सम्मेलन में 19 विषयों पर सहमति-असहमति के लिए प्रस्ताव आये जिस पर सदन में काफ़ी देर तक चर्चा चली,इसके बाद अन्य विषय से संबंधित क्रम में वार्ड-07 के पार्षद एवं एम.आई.सी मेंबर आदित्य सिंह ने राधिका नगर के मुख्यमार्ग पर स्थित आधुनिक स्लॉटर हाउस को संचालित करने की तैयारी के विरोध में अपनी बात रख कर विरोध जताया और उसको शहर से बाहर कहीं अन्यत्र स्थानांतरित करने हेतु माँग किया।
इस संदर्भ में आदित्य सिंह ने कहा कि जब वें पार्षद नहीं थे तब वहाँ पर प्रस्ताव बना होगा एवं केंद्र सरकार से प्राप्त राशि से आधुनिक स्लॉटर हाउस का निर्माण किया गया था,परंतु आज की वर्तमान स्थिति में वहाँ पर आस-पास में नगर निगम की पानी टंकी,पम्प हाउस,बच्चों का अस्पताल,बाज़ार एवं स्कूल व खेल मैदान निर्मित है इसलिए वहाँ पर इस प्रकार का कोई भी कार्य नहीं किया जाना चाहिए,सामान्य सभा के अध्यक्ष एवं सदन के नेता महापौर से माँग करते हुए पार्षद आदित्य सिंह ने इस आधुनिक स्लॉटर हाउस को अन्यत्र शिफ्ट करवाने पूरे सदन का सहयोग माँगा,जिस पर लगभग सदन के सभी सदस्यों में समर्थन करते हुए स्थानांतरित करने के प्रस्ताव को उचित समझते हुए उसको कहाँ शिफ्ट किया जाये इस विषय पर अपने सुझाव भी दिये।इस विषय पर सदन के सभी साथियों का समर्थन मिलने के लिये आदित्य सिंह ने सभी सम्मानित सदस्यों का आभार माना और जल्द से जल्द आधुनिक स्लॉटर हाउस को शिफ्ट करवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु आयुक्त और महापौर से माँग किया।