दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 6 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं।
भारी बारिश के कारण आईजीआई टर्मिनल 1 की छत ढह गई।
दिल्ली।दिल्ली एनसीआर में जहां एक और मानसून की पहली बारिश से लोग खुश है तो वहीं दूसरे ओर दिल्ली बेदम नजर आ रही है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर बड़ा हादसा हो गया है।
सुबह-सुबह तेज बारिश की वजह से टर्मिनल 1 की छत अचानक गाड़ियों पर गिर गई। जिसमें कई कारें उसके नीचे दब गई।जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 6 लोग बुरी तरह से घायल हो चुके हैं. पहले तो तीन को रेस्क्यू कर लिया गया था, लेकिन एक फंसा हुआ था, जिसे बाद में निकाल लिया गया।हादसे की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई और अपना रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक घायलों को बचा लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया है।कहा जा रहा है कि यह हादसा आज सुबह करीब 5 बजे हुआ और 5:30 बजे फायर सर्विस को इसकी जानकारी दी गई. इसके बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची।