MLA रिकेश की पहल पर सिक्ख परिवार के द्वारा 60 वर्षों से चलाए जा रहे प्याऊ घर में कराया बोर

60-65 वर्षों से गर्मी में राहगीरों के सूखे गले तर करने वाले सिक्ख परिवार का दर्द सुन विधायक रिकेश का एक्शन, कहा अधिकारी महोदय आज शाम तक बोरिंग हो जाना चाहिए

भिलाई नगर। इस्पात नगरी भिलाई के टाउनशिप में गैरेज रोड से जेपी चौक तक हर गर्मी में पिछले 60 से 65 वर्षों से प्याऊ घर संचालित कर राहगीरों के सूखे गले को तर करने वाला सिक्ख परिवार वर्षों से गर्मी में दूर दूर से पानी की व्यवस्था कर न केवल प्याऊ घर के घड़ों को भरता बल्कि इस प्याऊ से दुर्ग भिलाई रायपुर सहित हर आने जाने वाले को पानी पिला कर जनसेवा के अपने संकल्प को सफल करने जुटा दिखाई पड़ता है। इस परिवार ने पेयजल संकट के समय भी प्याऊ घर के एक भी घड़े को सूखने नहीं दिया है। ऐसा नहीं है कि इस परिवार ने पानी के लिए पहले कभी कहीं दरख्वास्त नहीं दी।

कई आवेदन निवेदन हुए लेकिन वर्षों से किसी न किसी नियमों का हवाला दे जिम्मेदार यहां बोरिंग या अन्य व्यवस्था से अपना पल्ला झाड़ते रहे। नतीजतन इस बार भी गर्मी में सिक्ख परिवार को दूरदराज की बोरिंग से कैन में पानी भर कर अपनी वैन से प्याऊ घर लाना पड़ा। जेपी चौक से पावर हाऊस जाते समय वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की नजर जब इस प्याऊ घर पर पड़ी तो उनके बचपन की यादें ताजा हो गईं नतीजतन अपनी गाड़ी रूकवा कर जब वो प्याऊ पर रूक पानी पीने लगे तो बातों ही बातों में प्याऊ घर पर मौजूद वही वृद्ध सरदारजी दिखाई पड़े जो रिकेश सेन के एग्जाम सेंटर भिलाई विद्यालय जाने के दौरान अक्सर प्याऊ घर में खड़े मिलते थे। विधायक को प्याऊ में रूका देख सरदारजी भी उनसे मिले और आशिर्वाद देते हुए कहा कि बेटा पानी के लिए अब भी बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। वहां से लौट विधायक कार्यालय पहुंचे युवा विधायक रिकेश ने तत्काल निगम के अधिकारी को फोन लगाया और आज शाम तक बोरिंग करने के निर्देश दिए। हमेशा की तरह नियम कायदों और बीएसपी एनओसी की बात को ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारी ने पुनः इनका हवाला जरूर देना चाहा मगर अपने फौरी एक्शन के लिए मशहूर वैशाली नगर विधायक ने अधिकारी को शाम तक बोरिंग हो जाने का अल्टिमेटम भी दे ही डाला। फिर क्या आज शाम तक सेक्टर-2 में सिक्ख परिवार के प्याऊ घर के लिए बोरिंग तैयार हो गया है। फोन पर निगम अधिकारी को निर्देश देते हुए श्री सेन ने बताया कि सेक्टर क्षेत्र मेरे विधानसभा में नहीं आता है, जेपी चौक के पास आज 65 सालों से सिख समाज का एक परिवार हर गर्मी में राहगीरों को पानी पिलाने का काम करता है, हर आने जाने वाले लोगों को पानी पिलाता है। पानी की व्यवस्था उनको वेन से करनी पड़ती है। मैं चाहता हूं कि वहां पर एक बोरिंग हो जाए जिसमें मोटर डालकर उनको वहीं पानी की सुविधा हो जाए और उनको जनसेवा के इस कार्य के लिए भटकना न पड़े। आज शाम तक कैसे भी बोर हो जाना चाहिए, वो लोग समाज का काम कर रहे हैं, अच्छा काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!