MLA ललित चंद्राकर ने 40-40 लाख से बनने वाले बाउंड्री वॉल का किया भूमि पूजन

दुर्ग।दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रूवाबांधा 40.40 लाख से बनने वाले प्राचार्य कृषक प्रशिक्षण केन्द्र , रुआबांधा में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनाअंर्तगत बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना के साथ भूमिपूजन कार्य क्रम मुख्यअतिथि ललित चंद्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण अध्यक्षता शैलेंद्र साहू नेताप्रतिपक्ष विषेश अतिथि रमा साहू पार्षद वार्ड 22 दीपक पप्पू चंद्राकर जी सांसद प्रतिनिधी शैलेन्द्र सैंडे मंडल अध्यक्ष दशरथ साहू जी रिसली महामंत्री राजू जांघेल रिसाली मंडल महामंत्री जितेंद्र कुमार टेमरे नीतीश बिजौरिया के गरिमा मय उपस्थित में संपन्न हुआ।

इस अवसर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर कहा कि छत्तीसगढ़ में माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के सरकार का 6 माह का कार्यकाल पूर्ण हुआ है और इस 6 माह में बड़े बड़े वादे पूरे किए हैं निश्चित रूप से पिछली कई सरकार से और देश में भी कई सरकारों से अभूतपूर्व रहा है। इन छ: महीनों में सरकार द्वारा बड़े निर्णय लिए गए। “मोदी की गारंटी” संकल्प पत्र के अनुरूप कार्य करते हुए श्री साय जी की सरकार ने मात्र 6 महीने में ही ₹3100 प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीदी की, 2 साल का बकाया बोनस ₹3716 करोड़ किसानों के खातों में पहुंचा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए पक्के आवास की स्वीकृति दी, महतारी वंदन योजना से 70 लाख से ज्यादा माताओं-बहनों को प्रति माह ₹1000 की सहायता राशि सुनिश्चित कर प्रदेश की सरकार ने अद्भुत कार्य किया है। सभी योजनाओं का क्रियान्वयन शत-प्रतिशत हुआ है। हमरी सरकार का एक ही लक्ष्य है अन्तिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति तक विकास पहुंचना।इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुचित्रा दरबारी सहायक संचालक कृषि, सहायक मिट्टी प्रशिक्षण अधिकारी पुष्पा राजेंद्रन, एम.आर., खिलेश गोरे, लेखापाल सी अमर लाल देवांगन, पल्लवी साहू ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, .एस.के.बेहरा सहायक संचालक बीज निगम, अनिल अग्रवाल प्रभारी SDO PWD, युधिष्ठिर सोनवानी उप अभियंता, हितेश डुलानी उप अभियंता, कपिल परसवानी,पार्षद मनीष यादव, सविता धवज, अनुपमा गोस्वामी, ललिता सिंह, सुषमा सिंह, शेष जांगड़े, प्रणिता शर्मा,विक्की सोनी,युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र निर्मलकर,अजीत चौधरी, अनुपम साहू, आशपूरन चौधरी, डी साई, राकेश त्रिपाठी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमृत देवांगन, डामन सर्वा, पूनमचंद सपहा , अंचल यादव, विकास, राकेश शुक्ला, महेंद्र चौहान, दिलीप, जी. एल. साहू, जीवनलाल सिन्हा, जमुना कुशवाहा, कमलेश हिरवानी, मनीष सोनी, अजीत सिरवरके कौशिक चौधरी, रुद्र नारायण ,कर्मचारी एवं समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!