स्वर्गीय भसीन की प्रथम पुण्यथिति पर MLA रिकेश MP बघेल युवा विधायक देवेंद्र, महापौर नीरज भाजयुमो नेता मनीष सहित कांग्रेस भाजपा के नेताओ ने भसीन निवास पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित की

सभी ने कहा कि भिलाई को संवारने व बढ़ाने में स्वर्गीय विद्यारतन भसीन का बड़ा योगदान

भिलाई नगर, 23 जून। वैशाली नगर के पूर्व विधायक एवं भिलाई नगर निगम के पूर्व महापौर स्व. विद्यारतन भसीन की प्रथम पुण्यतिथि पर आज वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने उनके निवास पहुंच स्व. विद्यारतन भसीन को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।

विधायक रिकेश सेन ने कहा कि वैशाली नगर भिलाई क्षेत्र के विकास, इसे सजाने संवारने में विद्यारतनजी का अभिन्न योगदान रहा है। भिलाई की अधोसंरचना और क्रमिक विकास को लेकर उनकी सोच और दूरदर्शिता हम सभी के लिए अनुकरणीय रही है और हमेशा रहेगी।

आज के इस कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल,महापौर नीरज पाल,विधायक देवेंद्र यादव,पूर्व विधायक अरुण वोरा,नेताप्रतिपक्ष भोजराम सिन्हा जिला अध्यक्ष महेश वर्मा,सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह,श्री राम जन्मोत्सव समिति के युवा अध्यक्ष मनीष पांडे ,मोहनलाल गुप्ता,भाजपा महिला अध्यक्ष स्वीटी कौशिक, कवर पाल सिंह,र्पाषद आदित्य सिंह पार्षद दया सिंह,पार्षद संतोष मौर्या,पार्षद स्मृता दोडके,भाजपा नेता राम उपकार तिवारी,शंकर लाल देवांगन,शरद मिश्रा,विष्णु मिश्रा छाया सांसद अली हुसैन सिद्दीकी,ने भी अपनी पुष्पांजलि अर्पित की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!