बीए के छात्र पर किया जानलेवा हमला:गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, 6 आरोपी गिरफ्तार; आपसी रंजिश में वारदात

घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

दुर्ग जिले के नेवई थाना क्षेत्र में बीए के छात्र पर कुछ लोगों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक को गंभीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।नेवई पुलिस के मुताबिक, शिव नगर नेवई भाठा निवासी विशाल साहू बीए फाइनल ईयर का छात्र है। उसका जवाहर साहू और उसके भाई हर्ष साहू के साथ पुरानी रंजिश है। उमरपोटी में हुए विवाद के दौरान उन दोनों भाई और उसके दोस्त वैभव ने मिलकर विशाल को जान से मारने की धमकी दी थी।

6 आरोपियों ने धारदार हथियार और डंडे से किया जानलेवा हमला

इसी दौरान 22 अप्रैल की रात विशाल बाइक से टंकी मरौदा होते हुए अपने घर जा रहा था। इस दौरान जलाराम चौक नेवई भाठा पर आरोपी हर्ष साहू, जवाहर साहू , प्रियांशु, करण, अज्जु, राज साहू खडे़ थे। उन्होंने जैसे ही विशाल को देखा, गाली देकर मारने के लिए दौड़ाया। विशाल बाइक खड़ी कर अपने घर में घुस गया। आरोपियों ने घर में घुसकर विशाल पर तलवारनुमा धारदार हथियार और डंडे से जानलेवा हमला कर दिया।

पुलिस निकाल सकती है आरोपियों का जुलूस

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी आदतन बदमाश हैं। उन लोगों ने दबंगई और लोगों के मन में डर बिठाने के उद्देश्य से विशाल को घर में घुसकर मारा। अब गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपियों का जुलूस निकाल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!