भिलाईनगर ।रॉक बॉल ए ,फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा सीनियर नेशनल हिमाचल प्रदेश जिला ऊना में दिनांक 28 से 30 जून तक किया जा रहा है ।जिसमें विभिन्न राज्यों की करीब 18 टीम महिला एवं पुरुष भाग ले रही है इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ टीम को भी आमंत्रित किया गया है ।जिसमें द रॉक वॉल एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ टीम का चयन प्रतियोगिता कुछ दिन पहले किया गया ।जिसमें छत्तीसगढ़ टीम का कैंप लगाया गया है टीम पुरुष वर्ग में इस प्रकार है। रमेश दलाई, राहुल रेड्डी, अजयकुमार, संदीप, लवेश सोनी, पी चंद्र प्रकाश, आदित्य, अनिकेत शर्मा, यू दलाई, राजवीर, ईशान, अनिकेत, महिला वर्ग टीम, सिमरन सिंह, रणदीप कौर, मिताली ठाकुर, नीलिमा देशमुख, संजना , मेनका ,गुनगुन, अमरप्रीत , आफरीन , खुशी और छत्तीसगढ़ से ऑफिशियल को भी आमंत्रित किया गया है ।जिसमें नीलेश्वर साहू जो की नेशनल रेफरी है छत्तीसगढ़ प्रदेश से इस नेशनल में भाग ले रहे हैं ।टीम 26 तारीख को रवाना होगी यह जानकारी द रॉक वॉल एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष विनय साहू ने दिया।