भिलाई |रायबरेली सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जननायक राहुल गांधी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं भिलाई जिला अध्यक्ष विभोर दुरगकर के निर्देशानुसार वैशाली नगर विधानसभा अध्यक्ष पलाश लीमेश के नेतृत्व एवं प्रदेश सचिव शिखा रॉय जी के विशेष सहयोग से श्रमिक बस्ती मे बच्चो के साथ जन्मदिन मनाया गया एवं जिस तरह राहुल गांधी जी ने भारत जोड़ो के माध्यम से देश मे हर वर्गो के साथ समय बिताया उनकी समस्या को समझा आज उनसे प्रेरित होकर बच्चो लिए शिक्षा की सामग्री बाटी गई ।
एवं जननायक राहुल गाँधी जी भारतिय संविधान के लोकाचार को बनाये रखने और भारतीय लोकतंत्र को सांप्रदायिक, फासीवादी और गरीब विरोधी ताकतों से बचाने के लिए लगातार काम कर रहे है यह संदेश लोगो के बीच म पहुचाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित भिलाई नगर विधानसभा अध्यक्ष अर्जुन शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष शोएब मोहम्मद खान , दीपक पाटले, जिला महासचिव प्रिंस शेरगिल, भास्कर दुबे, जिला सचिव पी जय कुमार, विधानसभा महासचिव नवीन अग्रवाल , सोमू देवांगन , विवेक मिश्रा, निखिल राजभर, पूजा सिंह, शकुंतला साहू, आरती देवी, पूजा महानंद , जी प्रियंका, संध्या, मर्सिह आदि उपस्थित थे।
राहुल गांधी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में युवा कांग्रेस ज़िला महासचिव भास्कर दूबे के नेतृत्त्व में सन्ना ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया गया जहां युवाओ एवं महिलाओं ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे युवा कॉंग्रेस के साथियों ने रक्तदाताओ का सम्मान किया !
इस कार्यक्रम में प्रदेश महाचिव शिखा रॉय, वैशाली नगर विधानसभा अध्यक्ष पलाश,निखिल राजभर, सोएब ख़ान , नवीन अग्रवाल , अर्जुन शर्मा एवं युवा कांग्रेस के साथी उपस्थित थे !