जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ़ इंडिया रजि. पत्रकारों का राष्ट्रीय संगठन की छत्तीसगढ़ राज्य “दुर्ग जिला इकाई की बैठक भिलाई काफी हाउस में संपन्न हुई

भिलाई। 17/6/2024 छत्तीसगढ़ राज्य के जिला दुर्ग भिलाई काफी हाउस में जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ़ इंडिया रजि. पत्रकारों के संगठन की बैठक जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ़ इंडिया छत्तीसगढ़ राज्य प्रदेश संयोजक सदस्य एव दुर्ग जिला अध्यक्ष राजेश प्रसाद- संपादक शाश्वत कलम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। दुर्ग जिले में जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ़ इंडिया संगठन की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना जी के दिशा निर्देशों एवं संगठन के उद्देश्यों के अनुसार मार्गदर्शन में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया सोशल मीडिया के पत्रकारों के हक, हुकूक और मौलिकता के लिए जिले एवं प्रदेश में संगठन का विस्तार एवं कार्यकारणी का गठन किए जाने पर चर्चा कर बैठक आयोजित की गई। बैठक दुर्ग जिले के भिलाई शहर सुपेला काफी हाउस मे दोपहर 02 बजे से आयोजित थी|

बैठक में दुर्ग जिला के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के पत्रकार उपस्थित एवं शामिल हुए। अध्यक्ष राजेश प्रसाद ने जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ़ इंडिया रजि. संगठन के बारे में जानकारी दी, एवं बैठक में उपस्थित सभी पत्रकार सदस्यों का एक दूसरे से परिचय कराते हुए संगठन का उद्वेश्य एवं आगामी कार्यों की रूपरेखा एवं कार्यकारणी की विस्तार करने पर चर्चा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनुराग सक्सेना जी से उपस्थित सदस्यों का टेलिफोनिक मोबाईल चर्चा कर शंकाओं का संमाधान कराते हुए छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में संगठन का विस्तार एवं सत्य, सजग, निष्पक्ष पत्रकार बन पत्रकारिता करने पर जोर दिया, और राष्ट्रीय स्तर की संगठन “जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ़ इंडिया रजि. संगठन” से जुड़ने पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की।दुर्ग जिला अध्यक्ष राजेश प्रसाद ने दुर्ग जिला जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ़ इंडिया रजि. संगठन के बैठक में उपस्थित हुए सदस्यों का आभार मानते हुए कहा कि आज जो बीज जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ़ इंडिया रजि. संगठन की रखी गई है, वह एक दिन छत्तीसगढ़ मे पत्रकार सदस्यों से इतना पुष्पित और पल्लवित होगा कि पत्रकार साथी इस संस्थान में शामिल होने के लिए सदस्यता लेने की होड़ मचाएंगे। और आगे कहा की उपस्थित पत्रकारों एवं मीडिया बंधुओ को अब तक का शोषण का अनुभव हो चुका है। सत्य को ज्यादा दिन दबा कर, ढांक, मूंद कर नही रख सकते। सत्य जिस दिन झूट, अंधकार और निरादर की चादर को उखाड़ फेंक उदयमान हो उजाला करने पर शक्ति और बल लगायेगा उस दिन झूठ, मक्कार, गफलतबाज की साया लोगो को आसमान में उड़ते बादल की तरह दिखने लगेंगे। राजेश प्रसाद ने दुर्ग जिला जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ़ इंडिया रजि. संगठन की विस्तार एवं नए सदस्यों को राष्ट्रीय स्तर की संगठन “जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ़ इंडिया रजि. संस्थान ” से जुड़ने पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की।बैठक में जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ़ इंडिया रजि. संगठन छत्तीसगढ़ राज्य के संयोजक सदस्य व दुर्ग जिला अध्यक्ष राजेश प्रसाद “तांती” संपादक शाश्वत कलम, कुंवर सिंह चौहान पत्रकार – छत्तीसगढ़ टाईम्स, राफेल थामस थामसन न्यूज, अनिल मिश्रा पत्रकार छत्तीसगढ़ माटी, अश्वनी श्रीवास्तव आराधना न्यूज, यदुनंदन मिश्रा इस्पात टाईम्स, मनोज सिंह एवीपी न्यूज, नवनीत मिश्रा कलयुग का भारत, श्यामलाल गौतम- न्याय की भूमि, विशाल गुप्ता- संवाद टाईम्स, सहबाज अली – न्यू खबर 24 न्यूज, सपना शुक्ला – शाश्वत कलम सवांददाता, सोफिया कुरैशी- भिलाई की टाईम्स, नूर खान- भिलाई की टाईम्स, कृष्णकांत साहू -सीजी इंडिया, एवं वरिष्ठ पत्रकार हरप्रीत भाटिया उपस्थित थे। बैठक में जिले एवं प्रदेश में संगठन का विस्तार एवं पत्रकारों के हक हुकूक के लिए सजग, सतर्क एवं संगठित होकर पारदर्शिता पूर्ण कार्य करने एवं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए संगठन को मजबूत करने पर पर जोर दिया गया, और आगामी बैठक में दुर्ग जिले की कार्यकारणी/ पदाधिकारियों की घोषणा नियमत्त:करने की बात कही गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!