भिलाई| दुर्ग-भिलाई का मोस्ट प्राइम लोकेशन पर स्थित तालपूरी पारिजात आवासीय परिसर को लेकर पुलिस प्रशासन बहुत गंभीर है। न्यू पारिजात विकास समिति का तत्वावधान में पुलिस प्रशासन के मागदर्शन से पारिजात कॉलोनी में एक भव्य आमसभा का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर जी , CSP भिलाई सत्यप्रकाश तिवारी जी, थाना प्रभारी राजकुमार लहरे जी, स्थानीय पार्षद सविता ढवस जी उपस्थित थे। पुलिस प्रशासन द्वारा सभी मकान मालिक को किरायानामा, मकान का अधिपत्य आदेश (पोजिसन सर्टिफिकेट) सहित आवश्यक दस्तावेज जमा करने करने का निर्देश दिया गया है।
इस आवासीय परिसर में नियमित असामाजिक अपराधिक गतिविधि से परेशान होकर पुरे कॉलोनी निवासी बड़े संख्या में आमसभा में उपस्थित हुए थे।
पुलिस प्रशासन द्वारा आगामी 30 जून 2024 सभी मकान मालिक को दस्तावेज जमा करने निर्देश दिया गया है। प्रशासन के तरफ़ सभी प्रकार का सहायता करने का आश्वासन मिला है।
समिति द्वारा आयोजित इस सफल व भव्य आयोजन के पश्चात पुरे कॉलोनी निवासी बहुत हर्ष व्यक्त किया है। आगामी दिनो मे इस तरह सामाजिक व जागरूक कार्यक्रम आगे भी आयोजित किया जायेगा।