भिलाई-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पत्नी और सास से नशे में धुत दामाद ने जमकर मारपीट की है बीच बचाव करने पर दामाद वीरेंद्र यादव ने अपने ससुर मुरली यादव पर भी चाकू से जानलेवा हमला कर दिया जिसके बाद घायल मुरली यादव को तत्काल सुपेला अस्पताल ले जाया गया है| जहां उनका इलाज जारी है ,दरअसल दामाद वीरेंद्र यादव पिछले तीन महीने से कोई कामकाज नहीं कर रहा था |जिसके बाद उसकी पत्नी खुर्सीपार स्थित अपने मायके में आकर रहने लग गई थी,तो वही दामाद वीरेंद्र यादव रोजाना अपने ससुराल आता और गाली गलौज कर मारपीट करने लगता लेकिन आज उसने अपनी पत्नी और सास से मारपीट करने के बाद अपने ससुर पर भी चाकू से जान लेवा हमला कर दिया फिलहाल इस पूरे मामले की सूचना खुर्सीपार पार थाने को दी गई है तो वहीं पुलिस भी विवेचना कर रही है|