डॉ आंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक फेडरेशन भवन सेक्टर 4 भिलाई में संपन्न हुई

भिलाई |डॉ अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष सुनील रामटेक ने जानकारी दी की संस्था की प्रबंधकर्णी की राज्य स्तरीय बैठक फेडरेशन भवन सेक्टर 4 में संस्था के अध्यक्ष दिलीप वासनिकर पूर्व आईएएस एवं वर्तमान जांच आयोग के आयुक्त के अध्यक्षता में हुई सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष महादेव करे इस व सचिव छत शासन उपाध्यक्ष के एवं कांदे अध्यक्ष अपेक्स बैंक सहित सभी पदाधिकारी द्वारा बाबा साहेब के विशाल छायाचित्र पर हिमालय पर एवं पुष्प अर्पित किया गया संस्था के उपाध्यक्ष एवं वर्तमान नवनिर्वाचित पीएसयू एससी एसटी फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील रामटेक ने उद्घाटन भाषण में संस्था की गतिविधियों एवं उद्देश्य को अवगत कारण अध्यक्षता कर रहे संस्था के अध्यक्ष दिलीप वासनिकर ने संस्था द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी एवं कहां की संस्था शीघ्र ही राजधानी रायपुर में भूमि आवंटन कर दी जावेगी साथ ही भलाई में भी जरूरतमंद छात्र-छात्राओं हेतु निशुल्क कोचिंग प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया सर्वमान्य महादेव कावरे कि पांडे हेमराज कुतरे सचिव छत शासन कमलेश बांसोड़ उपसचिव अशोक धावडे समाजसेवी एवं आर्किटेक्ट के आर ओके डीएफओ किन रंगने अरविंद रामटेक श्रीमती नेहा वासनिकर ने संस्था के कार्य कल्याणकारियों को आगे बढ़ाने के लिए अपने-अपने विचार प्रकट किया इस अवसर पर सर्व महेंद्र बागडे रमेश यूके मेश्राम बलराम कोलते रामकेश ऋषिकांत पंकज सहितप्रदेश भर से आए दर्जनों प्रतिनिधियों ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन सुभाष चंद्र मेश्राम ने किया एवं आभार प्रदर्शन सुनील रामटेक ने किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!