भिलाई।विधायक प्रतिनिधि निखिल सोनी ने आंध्र प्रदेश का दौरा करने वाली छत्तीसगढ़ रॉयल अकैडमी की अंडर-14 की टीम को बुधवार 19 मई को सभी खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साह वर्धन किया एवं होने वाले मैचों के लिए उनको शुभकामनाएं भी दी।इस अवसर पर निखिल सोनी का कहना था कि“मुझे लगता है कि यह यात्रा युवाओं के लिए फायदेमंद होगी। मुझे उम्मीद है कि वे बेहतर अनुभवों के साथ जीत कर लौटेंगे और छत्तीसगढ़ का नाम आंध्र प्रदेश में भी रोशन करेंगे।।टीम में 14 खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें हर्ष नंदेश्वर ,ऋषित शर्मा, अभय ताम्रकार,साहिल, शुभ कुमार मोहम्मद इमरान अंसारी, आर्यन शाह,आदित्य कुमार,लहरे अभिनव सिंह,मानव सिंह,नवनीत गढ़लिंगे,वरुण तिवारी हेड कोच शेख वसीम आदि रहेगें।यह दौरा 31 मई से 2 जून तक चलेगा।