भिलाई |सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा ग्राम पऊवारा में दिनांक 25 मई, 2024 को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुए शिविर में सामान्य जांच, शुगर, बीपी के अतिरिक्त निःशुल्क दवाएं भी प्रदान की गई। इस शिविर में कुल 44 लोगों की जांच करके उनको दवाई वितरण किया गया। ग्राम पंचायत भवन में ही शिविर का आयोजन किया गया।
ग्राम पऊवारा आयोजित चिकित्सा शिविर में सीएसआर मेडिकल टीम की ओर से डॉ सरस्वती, बीपी व शुगर परीक्षण हेतु श्री शुसन, फार्मासिस्ट ए एस गौर, पंजीकरण हेतु शंभू तथा सीएसआर विभाग की ओर से महारा राम उपस्थित थे।
इस शिविर में सामान्य जांच के साथ मुफ्त दवा का वितरण भी किया गया। भिलाई इस्पात संयंत्र अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की निःशुल्क सुविधा काफी लंबे समय से उपलब्ध कराता आ रहा है। इसका उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।
उल्लेखनीय है कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का निरन्तर आयोजन किया जा रहा है। बीएसपी द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर का उद्देश्य गांव के अंतिम व्यक्ति तक चिकित्सा का लाभ पहुंचाना है। भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए अनेक जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन संयंत्र के परिधीय क्षेत्रों तथा खनि नगरियों में किया जा रहा है। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने रोजगार मूलक प्रशिक्षण कार्यक्रम, अंचल में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने विभिन्न कार्यक्रम, ग्रामीण विकास के कार्यों में आर्थिक सहयोग तथा लोक कलाकारों को मंच देने ग्रामीण लोक कला उत्सव सहित आदि अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करता हैं|