- आरक्षक श्याम मिश्रा की अभद्रता गाली गलौज को लेकर सीएसपी को सौंपा ज्ञापन।
- ठेले कुमचे वालों को है जीने का अधिकार उचित व्यवस्थापन की लड़ाई विहिप लड़ेगा।
भिलाई नगर।विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला मंत्री बबलू सिंह के नेतृत्व में भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी को एक ज्ञापन परिषद के द्वारा सौंपा गया। जिसमें उल्लेख है कि सुशासन की सरकार में सुपेला नवनिर्मित अंडर ब्रिज के पास वहां लगने वाले ठेले कुमचे वाले जो की मेहनत कश लोग है ।उन पर निगम जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन हो रहे अत्याचार और प्रहार बंद करे , साथ ही इनके उचित व्यवस्थापन की व्यवस्था करे। साथ ही उनके उचित व्यवस्थापन की मांग को लेकर विहिप आवाज उठाएगा।सुपेला थाने का घेराव विहिप के द्वारा 23 मई को किया जाना था। जिसे अप्रिय कारणों के लिए 24 घंटे के स्थगित किया गया है ।आगे की कार्यवाही भी जल्द ही की जाएगी ।थाना के घेराव इसलिए किया जा रहा था ।22 मई की रात्रि सुपेला थाना आरक्षक श्याम मिश्रा के द्वारा ठेले कुमचे वालों के साथ जो अभद्रता ,गाली गलौज व मारपीट की गई है ऐसे मामले विहिप कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। इस मामले में आरक्षक सहित अन्य जो भी पुलिसकर्मी दोषी है ,उन पर उचित कार्यवाही की जाए ,हमारी मांग है ।शासन प्रशासन से भी हम मांग करते हैं ।ठेले कुमचे वालों पर किसी भी तरह का अत्याचार व प्रहार पुलिस तथा अन्य प्रशासन न करें ,बर्शते इनका अच्छे व्यवस्थापन की ठोस पहल करें ।ताकि सुशासन की सरकार में गरीब ठेले कुमचे वालों को उन्हें जीने का अधिकार मिल सके। सीएसपी तिवारी ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला गौ रक्षक प्रमुख अरुण शर्मा ,जिला संपर्क प्रमुख जीवेश उपाध्याय ,सौरभ देवांगन, सहित अन्य विहिप के कार्यकर्ता मौजूद थे।