भिलाईनगर।खुर्सीपार विकास समिति की अध्यक्ष श्रीमती नफीस असलम ने बताया कि लो वोल्टेज से पहले ही मोहल्ले वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था अब बिजली आंख मिचौली खेल कर रही है दो दो घंटे बंद रहने से भीषण गर्मी में लोगों का घर पर रहना मुश्किल हो गया है। बहार तेज धूप ओर अंदर बिना हवा के रहना एक चुनौती बन गया है। छोटे छोटे बच्चे ओर वृद्ध जनो के लिए आफत सी बनी हुई रहती है भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन से आग्रह है कि विघुत आपूर्ति निरंतर रखें लो वोल्टेज की समस्या का निदान करें जिससे गर्मी में राहत मिल सके मांग करने वालो में अध्यक्ष खुर्सीपार विकास समिति श्रीमती नफीस असलम , सोनी मजहर, सन्नो जमाल, नुरूस सुब्हा, रिजवाना परवीन,नसरीन , सहित समिति सदस्यों ने की है