विधायक प्रतिनिधि निखिल सोनी के अथक प्रयास से वार्ड 23 बॉम्बे आवास के मध्य लाइन बिल्डिंगो में लोगों के घरों के नल में पहुंचा पानी

भिलाई |वार्ड 23 के बॉम्बे आवास के मध्य क्षेत्र में पानी की समस्या लगभग 2 महीने से चल रही थी लोगो से बात करने पर पता चला की इसके निराकरण के लिए वहां के रहवासियों ने स्थानीय पार्षद को भी सूचित किया लेकिन वहां से कोई निराकरण नहीं मिलने के बाद वहां के रह वासियों ने विधायक प्रतिनिधि निखिल सोनी को आवेदन दिया एवं विधायक प्रतिनिधि द्वारा वैशाली नगर विधानसभा के विधायक रिकेश सेन को आवेदन दिया गया एवं आवेदन मिलते ही विधायक द्वारा तत्काल प्रभाव में दूसरे दिन से ही काम चालू करवा दिया गया। भिलाई नगरपालिका निगम जोन 2 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 23 घासीदास नगर बॉम्बे आवास में व्याप्त भीषण जल संकट था । आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि जब से यहां नल जल योजना के अंतर्गत पाइपलाइन लगा था तब से बॉम्बे आवास के मध्य क्षेत्र के बिल्डिंगों के डबल स्टोरी मकान में ऊपर के मकानो में बिना मोटर के कभी पानी नहीं आता था। और लगभग 2 महीनों से बॉम्बे आवास के मध्य क्षेत्र के बिल्डिंगों में उपर और नीचे के मकान में मोटर लगाने के बाद भी पानी प्रातः केवल 10 मिनट के लिए आता था। और वह भी उपयोग करने लायक नहीं था पानी में बहुत ज्यादा बदबू एवं कीचड़ की मात्रा रहती थी। जो की बिल्कुल भी पीने योग्य नहीं था और कुछ मकानों में तो पूरी तरह से पानी आना बंद हो गया था ।इस जल समस्या से लगभग 100 से 120 परिवार प्रभावित था। और पानी नहीं मिलने के कारण मोहल्लेवासियों को अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब पाइपलाइन सुधार कर नया पाइपलाइन जोड़ने के कारण लोगों के घरों में आवश्यक मात्रा में जलापूर्ति हो पा रही है।और लोगों ने विधायक एवं विधायक प्रतिनिधि दोनों का बहुत धन्यवाद किया।।।

निखिल सोनी का कहना है :कि जब जब लोगों को उनकी जरूरत पड़ेगी तो वह हमेशा लोगों के साथ रहेंगे और उन्होंने विधायक रिकेश सेन एवं निगम प्रशासन का धन्यवाद किया। जिन्होंने इस विषय को गंभीरता पूर्वक लेकर तत्काल प्रभाव में काम को सफलता पूर्वक संपूर्ण किया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!